पुष्पगिरी तीर्थ पर विभिन्न प्रांतों के नाम से गुजरात हाउस, म. प्र. हाउस, मुम्बई हाउस, दिल्ली हाउस एवं पूर्वांचल हाउस बनकर तैयार हो चुके है। प्रत्येक खण्ड में 14 कमरें तथा 2 हॉल का निर्माण किया गया है। इस प्रकार प्रत्येक हाउस में तीन खण्ड बनाये गये है।
विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति एवं सभ्यता को ध्यान में रखकर उक्त भवनों का निर्माण किया गया है। सभी कमरें लेटबाथ अटैच बनाये गये है जाक कि विभिन्न प्रदेशों के दान दाताओं के माध्यम से ही तैयार किये गये है।