पुष्पगिरी तीर्थ पर मॉ जिनवाणी हायर सैकण्डरी स्कूल सीबीएसई माध्यम से संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में 800 विद्यार्थियों को नर्सरी से 12 वीं तक की शिक्षा प्रदान की जा रही है। यहां पर लौकिक तथा धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर, स्काउटिंग, रेडक्रॉस, खेलकूद आदि की शिक्षा भी अनिवार्य रूप से दी जा रही है। 14 बसों के माध्यम से ग्रामीण अंचल से विद्यार्थियों को लाया जाता है। एक विशाल खेल मैदान भी है। स्कूल में सामाजिक बंधन नहीं है।
पुष्पगिरी तीर्थ पर मुनिश्री प्रसन्न सागर छात्रावास संचालित किया जा रहा है जिसमें कक्षा 5 वीं से प्रवेश दिया जाता है। वर्तमान में लगभग 50 विद्यार्थियों को आवास, भोजन, नाश्ता तथा ट्यूशन आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही है। प्रतिदिन शारीरिक, व्यायाम, खेलकूद, देव दर्शन, स्वाध्याय, प्रार्थना आदि गतिविधियों में लिप्त रखा जाता है। परम पूजनीय आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से आगामी सत्र से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों शुल्क पर अच्छी से अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु एक ओर एम. पी. बोर्ड स्कूल प्रारम्भ किया जा रहा है।